Wednesday

“लैला” Leila (2019 ) season – 1 Netflix

“लैला” Leila (2019 ) season – 1 Netflix
पत्रकार एवँ उपन्यासकार “प्रयाग अकबर” के उपन्यास पर आधारित |
समय है 2047 ! आर्यावर्त देश है जिसके प्रधान है - डॉ जोशी जो सभी देशवाशियों के श्रद्धेय है, इनका उद्देश्य है – अलगाव से शान्ति ! शहर गगनचुंबी दीवारों से अलग – अलग सैक्टर्स में बंटे हुए है | हर सैक्टर की एक कम्यूनिटी है जहाँ लोग स्वतंत्र है अपनी मान्यताओं को मानने के लिए | लेकिन शुद्ध हवा और पानी अब विलासिता है क्यूँकि लोगो के पास साफ़ पानी और शुद्ध हवा नहीं है ...ख़रीदनी पड़ती है ! गरीबों की बस्ती दीवार के उस पार है – जहाँ कूड़े के ढेर है जो लगातार धुँआ उगल रहे है यहाँ तक की पानी भी काला बरसता है |
कहानी शुरू होती है – स्विमिंग पूल के द्रश्य से जिसमें पति – पत्नी अपनी छोटी सी बच्ची लैला के साथ है | जहाँ लोगो के पास पीने को पानी नहीं है वहाँ इनके पास स्विमिंग पूल है जाहिर सी बात है यह एक रईस और खुशहाल परिवार है रहन सहन काफी आधुनिक है आखिर यह 2047 है ! तकनीकी स्तर काफी उम्दा हो चुका है | अचानक इस परिवार पर हमला होता है पति- रिज़वान (राहुल खन्ना ) मारा जाता है | पत्नी शालिनी ( हुमा कुरैशी ) को पकड़कर वनिता कल्याण केंद्र में डाल दिया जाता है | यहीं से सबकुछ बदल जाता है ! शालिनी का जीवन उसकी आज़ादी,परिवार सबकुछ उससे छीन लिया जाता है...अब वह कल्याण केंद्र में आदर्श नारी बनने की शिक्षा ले रही है शिक्षा देने वाले है आर्यावर्त के महान लोग....क्या है यह आर्यावर्त ? कैसे है यहाँ के लोग ? शालिनी के साथ क्या होता है ! उसके जैसी अनेक स्त्रियाँ जो सुधार केंद्र में है या दंड स्वरूप श्रम केंद्र में, कैसा होगा उन सब का जीवन ...क्या शालिनी निकल पाएगी आर्यावर्त के महान पंजों से और ढूँढ पायेगी अपनी बेटी लैला को ? काफ़ी रोचक है इस सीज़न के सारे एपिसोड्स ! जरूर देखिये नेटफ्लिक्स पर |
इन एपिसोड्स को देखते हुए आपको कई विदेशी साइंस फिक्शन फिल्मों की याद आएगी .....अभिनय की बात करे तो यह कमाल की बात है कि सारे अभिनेताओं ने बढ़िया काम किया है ! मुख्य किरदार में हुमा कुरैशी जिस तरह अपने चरित्र में उतरती है काबिले तारीफ़ है !! उनकी बॉडी लेंग्वेज, एक्सप्रेशन कमाल है | सिद्धार्थ जो की आर्यावर्त का श्रम केंद्र संभालता है आपको धीरे-धीरे आर्यवर्त की पर्तों में ले जाता है अच्छा अभिनय व सधे हुए हाव – भाव | अन्य अभिनेताओं में – सीमा बिस्वास , आरिफ जकारिया, राहुल खन्ना, जगजीत संधू भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है अभिनय अच्छा है |
निर्देशन वाकई उम्दा किया गया हैं ! द्रश्य में दिखाई गयी परिस्थितियों से आप सहमत होते हो | मुख्य किरदार शालिनी जब अपने अतीत में झांकती है तो एक द्रश्य इतनी सहजता से दुसरे में शिफ्ट होता है की आप उसे देखकर आनंदित होते है, कही भी तारतम्य टूटता नही है !! हम खुद भी अपने आपको इस दुनिया में पाते है ...मन आशंका से भर उठता है कि - कही सच में ऐसा ही भविष्य में हमारे साथ भी तो नहीं हो जाएगा ? अचानक ही कीमत पता चलनें लगती है उन सबकी जो कुछ भी हमारे पास आज है |
दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ आपको भविष्य में ले जाती है ! हम धीरे - धीरे जिस प्राकृतिक एवँ सामजिक आपदा की ओर बढ़ रहे है - इसमें हमे उसकी एक छोटी सी झलक दिखलाई गयी है | हमारा पर्यावरण हमारे विकास की कीमतें चुका रहा है लेकिन इसकी भी एक सीमा है .....आकाश से बरसता काला इतिहास भविष्य को मलिन तो करेगा ही | लेकिन वैचारिक संकीर्णता का क्या ? धर्म के नाम पर बंटते इंसानों का क्या ? साँस लेना दूभर होता है प्रदूषित हवा और दिमागों दोनों के बीच | आर्यावर्त में निष्ठुरता है मिश्रित बच्चों के लिए, दूश के लिए,कला और कलाकारों के लिए, प्रेम को जाति - धर्म से ऊपर माननेवालों के लिए | आशा करती हूँ इस क्षेत्र में मेरा देश मानवता को ऊपर रखने के अपने हजारों साल पुराने इतिहास को बचाए रखेगा कला संस्कृति और प्रेम को बचाए रखेगा, मेरा देश आर्यावर्त जैसा कभी नहीं होगा - यहाँ ताजमहल कभी ध्वस्त नहीं होगा |
पटकथा अच्छी है, साउंड में भी स्तरीय काम हुआ है | स्क्रीनप्ले बढ़िया है लेकिन कहीं – कहीं थोड़े और डीटेल की जरूरत महसूस होती है | अगर आप शुरुवात में दिखाई गयी कुछ जानकारियों को पढ़ने से चूक जायेंगे तो काफ़ी देर तक समझ नहीं आएगा की हो क्या रहा है ? यह किस तरह की जगह है ! अच्छी कहानी है .....बस ये हमारी कहानी न बन जाए, देखिएगा जरूर |
प्रियंका वाघेला
18 \6\2019
Netflix Netflix #Leila #Hindireview #फिल्मसमीक्षा #webseries #filmreview #लैला #नेटफ्लिक्स

No comments:

Post a Comment